डेली संवाद, मुंबई। Aamir Khan: ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित और आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित है। फिल्म में आमिर खान, जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) और दर्शील सफारी मुख्य भूमिका में हैं। अपनी नई फिल्म में वो बिल्कुल ही नए अंदाज में नजर आने वाले हैं। हाल ही में आमिर चीन बेस्ड फैन क्लब से वर्चुअली जुड़े थे। वहां उन्होंने इस फिल्म बारे में बात की।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
आमिर ने बताया, ‘सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) लगभग तैयार है। थीम के रूप में ये तारे जमीन से दस कदम आगे है। यह उन लोगों के बारे में है, जो अलग-अलग तरह से दिव्यांग हैं। यह प्यार, दोस्ती और लाइफ के बारे में है। ‘तारे जमीन पर’ ने आपको रुलाया था लेकिन यह फिल्म आपको हंसाएगी। यह एक कॉमेडी है लेकिन थीम वही है।’
गुलशन का किरदार खडूस और बदतमीज
आमिर ने अपने किरदार को लेकर भी महत्वपूर्ण खुलासा किए। एक्टर ने बताया- ‘तारे जमीन पर में मैंने निकुंभ का रोल निभाया था, जो बहुत संवेदनशील व्यक्ति होता है। इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम गुलशन है, लेकिन उसकी पर्सनैलिटी निकुंभ से बिल्कुल विपरीत है। वह बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है। वो रुड, राजनीतिक रूप से गलत और हर किसी का अपमान करता है।
वह अपनी मां और पत्नी से लड़ता है। वह एक बास्केटबॉल कोच है और अपने सीनियर कोच की पिटाई करता है। गुलशन एक ऐसा व्यक्ति है, जिसके अंदर बहुत सारी समस्याएं हैं और फिल्म के साथ उसमें क्या बदलाव आते हैं, यह कहानी में दिखाया गया है।’
https://x.com/BRO_bollyRev1ew/status/1914036092682072461
स्पैनिश कहानी की हिंदी रीमेक है ‘सितारे जमीन पर’
एक्टर ने फिल्म को लेकर बताया कि उनकी नई फिल्म स्पैनिश फिल्म (Spanish Film) ‘चैंपियंस’ की हिंदी रीमेक है। ‘चैंपियंस’ साल 2018 में आई थी, जिसमें स्पेन के एडरेस बास्केटबॉल टीम की रियल लाइफ पर आधारित थी। इस फिल्म का पहले हॉलीवुड में भी रीमेक बनाया गया था, जिसमें वुडी हैरेलसन ने कम्यूनिटी सर्विस करने वाले एक गुस्सैल कोच की मुख्य भूमिका निभाई थी।
गुलशन का किरदार खडूस और बदतमीज
आमिर ने अपने किरदार को लेकर भी महत्वपूर्ण खुलासा किए। एक्टर ने बताया- ‘तारे जमीन पर में मैंने निकुंभ का रोल निभाया था, जो बहुत संवेदनशील व्यक्ति होता है। इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम गुलशन है, लेकिन उसकी पर्सनैलिटी निकुंभ से बिल्कुल विपरीत है। वह बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है। वो रुड, राजनीतिक रूप से गलत और हर किसी का अपमान करता है।
वह अपनी मां और पत्नी से लड़ता है। वह एक बास्केटबॉल कोच है और अपने सीनियर कोच की पिटाई करता है। गुलशन एक ऐसा व्यक्ति है, जिसके अंदर बहुत सारी समस्याएं हैं और फिल्म के साथ उसमें क्या बदलाव आते हैं, यह कहानी में दिखाया गया है।’
स्पैनिश कहानी की हिंदी रीमेक है ‘सितारे जमीन पर’
एक्टर ने फिल्म को लेकर बताया कि उनकी नई फिल्म स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की हिंदी रीमेक है। ‘चैंपियंस’ साल 2018 में आई थी, जिसमें स्पेन के एडरेस बास्केटबॉल टीम की रियल लाइफ पर आधारित थी। इस फिल्म का पहले हॉलीवुड में भी रीमेक बनाया गया था, जिसमें वुडी हैरेलसन ने कम्यूनिटी सर्विस करने वाले एक गुस्सैल कोच की मुख्य भूमिका निभाई थी।