डेली संवाद, अमृतसर/श्रीगंगानगर। Canada Visa: कनाडा (Canada) का वर्क वीजा (Work Visa) दिलाने को लेकर 21 लाख रुपए की ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। ठगी करने वाला पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) का ट्रैवल एजैंट है, जो वेलकम वीजा (Welcome Visa) के नाम से अमृतसर में दफ्तर चलाता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक वर्क वीजा (Canada Work Visa) का कहकर कनाडा में विजिटर वीजा (Canada Visitor Visa) पर भेजकर 21 लाख रुपए की ठगी की गई है। इस संबंध में पीड़ित की ओर से अदालत की शरण लेकर अमृतसर के वीजा कंसल्टेंट एजेंसी के खिलाफ लालगढ़ जाटान थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
ट्रैवल एजैंट के खिलाफ FIR दर्ज
पुलिस ने बताया कि पीड़ित 8 बीएनडब्ल्यू निवासी मनदीप सिंह के परिवाद पर तरनतारन जिले के वल्टोहा निवासी गुरकीत पुत्र सतनाम सिंह तथा कंडियाला कैरों निवासी मलकीत सिंह पुत्र जंगीर सिंह के खिलाफ 21 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं।
पीड़ित के अनुसार उसने अमृतसर के वैलकम वीसा, रंजीत एवेन्यू, डी ब्लॉक, सेकंड फ्लोर का विज्ञापन सोशल मीडिया पर देखा। पीड़ित ने अपने भाई सुखमंदरसिंह को वर्क वीजा पर कनाडा भेजने के लिए आरोपियों से संपर्क किया। तब आरोपियों ने पूरा भरोसा दिया कि वे कनाडा में वर्क वीजा पर भेज देंगे और इसके बदले 21 लाख रुपए का कुल खर्चा आने की फीस मांगी।
Work Visa के नाम पर Visitor Visa थमाया
परिवादी की ओर से उनसे कहा गया कि अगर उनका वर्क वीजा नहीं लगा तो रुपए वापस लौटाने होंगे। परिवादी ने आरोपियों को 4 लाख रुपए आरटीजीएस से तथा 17 लाख रुपए अपनी ढाणी में नकद दिए। इसके बाद एक मई 2024 को परिवादी के भाई सुखमंदरसिंह को जालंधर एंबेसी में बुलाकर दस्तावेज जमा करवाए। फिर वेलकम वीजा की ओर से परिवादी को फोन कर बताया गया कि कनाडा का वर्क वीजा आ गया है।
सुखमंदर सिंह की कनाडा की फ्लाइट 8 अगस्त 2024 को बताई गई। परिवादी का भाई उक्त टिकट पर कनाडा चला गया। वहां जाने के बाद परिवादी के भाई ने फोन करके बताया कि उनके साथ धोखा हुआ है। उनको वर्क वीजा की बजाय विजिटर वीजा पर कनाडा भेजा गया है।
अब परिवादी के भाई को वहां रिफ्यूजी कैम्प में रखा हुआ है। परिवादी ने आरोपियों को इस बारे में बताया तो आरोपियों ने कहा कि उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करे। वे रुपए वापस लौटा देंगे लेकिन नहीं लौटाई।