डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Electricity Bill Hike: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बिजली उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली की मार पड़ी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिजली उपभोक्ताओं पर महंगी बिजली की मार पड़ी है। करीब पांच साल बाद उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली बिल में बढ़ोतरी कर दी है।
अधिक देना होगा बिजली बिल
अब सभी उपभोक्ताओं को अप्रैल के बिल में 1.24% अधिक बिजली बिल देना होगा। अप्रैल से जिस तरह से यह लोड सरचार्ज लगाया गया है, उससे आपका बिल कम नहीं होने वाला है क्योंकि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ी है और आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है, बिल भी ज्यादा आएगा।
उदाहरण के लिए, यदि मार्च में आपका बिल 1000 रुपये है, तो आपको सरचार्ज के रूप में 12.40 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने मल्टी ईयर टैरिफ रेगुलेशन-2025 के तहत बिजली कंपनियों को हर महीने फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट सरचार्ज तय करने का अधिकार दिया था।