डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा ने मेहनत रंग लाई। उन्होंने चेयरपर्सन बनने के बाद अलाटियों को राहत दिलाने के लिए ओटीएस जैसी स्कीम लागू करना के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) से मांग की थी। उन्होंने कहा कि पिछले कई साल से लोगों की मांग थी कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीमों में ओटीएस जैसी स्कीम लाकर लोगों को राहत दी जाए, जिससे भगवंत मान की सरकार ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अलाटियों को बड़ी राहत दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
राजविंदर कौ थियाड़ा ने बताया कि स्थानीय निकाय मंत्री ने नगर सुधार ट्रस्टों द्वारा बेची गई संपत्तियों के निर्माण के लिए अतिरिक्त समय प्रदान करने और गैर-निर्माण शुल्क जमा करने के लिए One Time Relaxation Policy जारी की है, जिससे सभी आवंटियों की संपत्तियों पर 50% की छूट दी गई है। इसमें महिलाओं और सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त छूट अलग से दी गई है।
महिलाओं को विशेष छूट
राजविंदर कौर थियाड़ा ने बताया कि यह नीति वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और युद्ध में शहीद हुए सशस्त्र या अर्धसैनिक बलों के सैनिकों के कानूनी उत्तराधिकारियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली 50% छूट के अतिरिक्त लागू होगी, जिसके अनुसार देय गैर-निर्माण शुल्क पर अतिरिक्त 25% की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही, 15 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, वे आवंटी इस नीति के जारी होने की तिथि से 2 वर्ष के भीतर निर्माण करेंगे।
जारी की गई One Time Relaxation Policy
इसी प्रकार, पंजाब सरकार स्थानीय निकाय विभाग के माध्यम से नगर सुधार ट्रस्टों द्वारा आवंटित उन संपत्तियों को नियमित करने के लिए One Time Relaxation Policy जारी की गई है, जिनकी आवंटन पत्र के अनुसार बकाया राशि आवंटियों द्वारा निर्धारित समय में जमा नहीं करवाई गई है। सभी आवंटियों को उन सम्पत्तियों का बकाया जमा कराकर लाभ दिया गया है।
यह नीति सरकार को समय-समय पर जारी नियमों के अनुसार लागू दर पर आवंटी की बकाया राशि को नियमित करने की अनुमति देती है तथा दंडात्मक ब्याज पर पूरी छूट दी गई है। उक्त नीति का लाभ लेने के लिए वे आप अपने आवेदन पत्र 2 महीने के अंदर-अंदर कार्यालय इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट, जालंधर में जमा करवाएं ताकि उक्त नीति का लाभ आपको मिल सके।