डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज जालंधर (Jalandhar) केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा ने अपने विधानसभा हल्के में पड़ते जगजीत सिंह पार्क का दौरा किया। जिस में विधायक रमन अरोड़ा (MLA Raman Arora) ने कहा ज्लद बदलेगी पार्क की नूहार।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पार्क के नई स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी ताकि रात के समय बच्चे पार्क में खेल सके लोग सेर कर सके बच्चो के खेलने के लिए नए झूले लगाए जाएंगे पार्क में सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
ये रहे उपस्थित
इसके साथ पार्क की बाउंड्री वॉल को नया पेंट किया जाएगा नया ओपन जिम लगाया जाएगा जिस से आस पास के कई इलाकों के लोगो को फायदा मिलेगा पार्क मै दूर दूर से लोग पार्क में सेर करने आते है।
पार्क को ज्लद से जल्द साफ और सुंदर बनाया जाएगा। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।