डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Shops Seal in Jalandhar – जालंधर नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने अवैध रूप से बनाई गई 10 दुकानों को सील कर दिया। इसमें तीन दुकानों में दोबारा सील किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
नगर निगम जालंधर (Jalandhar) की बिल्डिंग ब्रांच की इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर, हरीश कुमार और उनकी टीम ने मिट्ठापुर इलाके में अवैध बनी दुकानों पर कार्रवाई की है। इनमें से कुछ दुकानों को पहले भी सील किया गया था, लेकिन दुकानदारों ने सील तोड़ दी थी, जिसे इन दुकानों को फिर से सील किया गया।
नोटिस जारी किया गया था
जानकारी के मुताबिक ज्ञान नगर में तीन दुकानों को फिर से सील किया गया है। जबकि रेलवे क्रासिंग के पास सुभाना रोड पर 7 दुकानों को सील कर दिया गया है। इन दुकानों को पहले से नोटिस जारी किया गया था।
आपको बता दें कि मेयर वनीत धीर और कमिश्नर गौतम जैन के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच के टीम अलग अलग इलाकों में लगातार कार्ऱवाई कर रही है। कई जगहों पर सीलिंग की जा रही है तो कई जगहों पर डिच चलाई गई है।
बाजवा डीलर्स ने कई लोगों को फंसाया
इलके अलावा बाजवा बिल्डर्स की कई अवैध दुकानों को नोटिस जारी किया है। बाजवा प्रापर्टी डीलर और बिल्डर्स बिना नक्शे के ही दुकानों को बना कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। इसे लेकर कई दुकानों को नोटिस जारी किया गया है।
वहीं, बाजवा ने इनमें से कई दुकानों को मोटी रकम लेकर बेच दिया है। जिससे नोटिस के बाद अब दुकानदार परेशान हो गए हैं। दुकानदारों को अपनी जेब से लाखों रुपए जमा करना पड़ सकता है। निगम अफसरों ने कहा है कि बाजवा डीलर्स की दुकान खरीदने से पहले निगम से एनओसी और नक्शा की जांच जरू कर लें।