डेली संवाद, जालंधर। Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने सख्त शब्दों में निंदा की है। घटना पर दुख जताते हुए सुशील रिंकू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण व निदंनीय बताया है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है।
शोक संवेदनाएं
जिन लोगों ने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।