Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत, आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी

Mansi Jaiswal
5 Min Read
हलगाम आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत, आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी श्रीनगर में अमित शाह की हाई लेवल बैठक

डेली संवाद, पहलगाम (श्रीनगर)। Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में आज आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया जिसमें 28 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।

Pahalgam Terror Attack News
Pahalgam Terror Attack News

पहलगाम की बैसारन घाटी में हमला

घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने यूपी से आए शुभम द्विवेदी से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। वो हनीमून पर यहां आया था।

आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। पीएम मोदी ने अमित शाह से फोन पर बातचीत की। उन्होंने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। अमित शाह ने कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे। गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में श्रीनगर पहुंचें हैं। गृह मंत्री सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

Donald Trump President of America
Donald Trump President of America

Pahalgam Terror Attack Live Updates: आतंकी हमले पर डोनाल्ड ट्रंप ने जताई संवेदना

पहलगाम हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं।

मरने वालों के नाम

1. मनुज नाथ (कर्नाटक)
2. शिवम मोगा (कर्नाटक)
3. लेफ्टिनेंट विंजय नरवाल (हरियाणा)
4. हिमांशी नरवाल (हरियाणा)
5. शुभम द्विवेदी (यूपी)
6. दिलीप डेसले (महाराष्ट्र)
7. अतुल मोहने (महाराष्ट्र)
8. सैयद हुसैन शाह (अनंतनाग)
9. सुदीप नेवपाने (नेपाल)
10. बिटन अधकेरी उधवानी कुमार (यूएई)
11. संजय लेले
12. हिम्मत कलाथय
13. प्रशांत कुमार
14. मनीष रंजन (हैदराबाद)
15. रामचन्द्रन
16. शलिंदर कल्पिया
​​​​​​​17. दिनेश मिरानिया (छत्तीसगढ़)

घायलों के नाम

1. विनो भट्ट (गुजरात)
2. एस बालचंद्रू (महाराष्ट्र)
3. अभिजवन राव (कर्नाटक)
4. संतरू (तमिलनाडु)
5. साहसी कुमारी (उड़ीसा)
6. डॉ. परमेश्वर
7. माणिक पाटिल
8. रिनो पांडे

इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर

अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है।

श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है। ​​​​

RSS
RSS

ये हमला देश की एकता-अखंडता पर प्रहार- RSS

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने पहलगाम हिंसा पर दुख जताया। संघ ने X पोस्ट में कहा- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं संतापजनक है। हम घटना में मृत हुए सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दु:साहस है। सभी राजनीतिक दल व संस्थाओं को सारे मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी भर्त्सना करनी चाहिए। सरकार सभी पीड़ितों व उनके परिवारों की सहायता की आवश्यक व्यवस्था करे। तथा सरकार इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने हेतु शीघ्र ही उचित कदम उठाए।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *