डेली संवाद चंडीगढ़ Punjab News: पंजाब (Punjab) में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) की गिरफ्तारी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक जारी रखी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
बता दे कि बाजवा द्वारा राज्य में ग्रेनेड आने वाले दिए गए बयान पर आज पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। राज्य सरकार ने कोर्ट में रिपोर्ट पेश की। जिसके बाद न्यायालय ने जांच जारी रहने की बात कही। मामले में अगली सुनवाई कोर्ट ने 7 मई तक टाल दी है।
गिरफ्तारी पर रोक जारी
इसके साथ ही कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक जारी रखी है। वहीं, साथ ही कोर्ट ने कहा है कि आवश्यकता पर नोटिस के बाद कार्रवाई की जा सकती है। यहां हम आपको बता दे कि बता दें कि बीते दिनों हाईकोर्ट ने बाजवा की गिरफ्तारी पर 22 अप्रैल यानी आज तक रोक लगा दी थी।