डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में कोर्ट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग हुई है जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला फाजिल्का में बॉर्डर रोड पर कोर्ट के बाहर 2 पक्षों के बीच फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में झड़प हो गई, जिसके बाद वहां अंधाधुंध फायरिंग हुई। आरोपियों ने करीब 2 से 3 राउंड फायर किए।
मृतक पेशी से आ रहा था वापिस
इस घटना के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक की कोर्ट में पेशी थी। वारदात के दौरान व पेशी से वापस लौट रहा था। इस घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मौके से 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है।