डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में मान सरकार इस समय एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। इसी बीच पंजाब सरकार ने तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को सख्त आदेश जारी किए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पंजाब सरकार ने ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वाले तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है। इस संबंध में मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को सख्त चेतावनी दी है। मंत्री ने कहा कि चेकिंग दौरान ड्यूटी से गैर हाजिर अफसर को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दे कि गत दिवस दरअसल, गत दिन राजस्व विभाग में चल रहे सुधारों के मद्देनजर 56 तहसीलदारों और 166 नायब तहसीलदारों के तबादले किए गए थे। इनमें से कई ट्रांसफर हुए कर्मचारी अभी तक ड्यूटी पर नहीं आए हैं। जिसके चलते आज आदेश जारी किए गए है।