Terror Attack in Pahalgam: अमरनाथ यात्रा से पहले पहलगाम में आतंकी हमला, एक टूरिस्ट की मौत, 12 घायल

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, पहलगाम (श्रीनगर)। Terror Attack in Pahalgam: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) शुरू होने से पहले बड़ा आतंकी हमला हुआ है। अमरनाथ यात्रा शुरू करने वाले पहले पड़ाव पहलगाम (Pahalgam) में गैर कश्मीरी टूरिस्ट को गोली मारी गई है। इसमें एक व्य़क्ति की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

जानकारी के मुताबिक मौके पर सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं और पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। जानकारी के अनुसार, मौके पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है और पहाड़ी इलाके को घेर लिया है। वहीं, जानकारी है कि घायल पर्यटकों को इलाज के लिए भेजा गया है।

Pahalgam Terror Attack News
Pahalgam Terror Attack News

पर्यटक के सिर में लगी गोली

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई पर्यटक घायल हो गए। एक महिला ने बताया कि मेरे पति के सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य भी इस हमले में घायल हुए हैं। महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई है। लेकिन महिला ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे थोड़ी देर पहले, गोलियों की आवाज सुनने के बाद सुरक्षाबल पहलगाम पर्यटन शहर के बैसरन मैदानों में पहुंचे हैं और जवानों ने पोजीशन ले ली है।

Amarnath Yatra 2025
Amarnath Yatra 2025

अमरनाथ यात्रा से पहले हमला

गौरतलब है कि 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। ऐसे में पर्यटकों को निशाना बनाना आतंकियों की नई चाल की ओर इशारा करता है। हमले से ऐसे लग रहा है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को प्रभावित करना चाहते हैं। यात्रा शुरू होने से चंद दिन पहले यह हमला कहीं न कहीं यात्रा को प्रभावित कर सकता है। फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की संख्या कितनी है और यह हमला कैसे हुआ। इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है।

महबूबा मुफ्ती ने दी प्रतिक्रिया

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं, ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर ने पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत किया है, यह दुर्लभ घटना बेहद चिंताजनक है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *