डेली संवाद, यूके। UK News: यूके (UK) से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि कुछ महीने पहले पत्नी के पास यूके गए पति की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान हरमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक करीब 2 महीने पहले यूके गया था और उसकी पत्नी भी यूके में है। इस बीच, कुछ दिन पहले उन्हें सूचना मिली कि हरमनप्रीत सिंह की ब्रिटेन स्थित अपने घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है।
वहीं मृतक के परिवार वालों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि ब्रिटेन सरकार से संपर्क स्थापित कर उनके बेटे की मौत के कारणों का पता लगाया जाए तथा हरमनप्रीत सिंह का शव गांव संतोखपुरा लाया जाए ताकि वह अपने बेटे का संस्कार कर सकें।







