डेली संवाद, चंडीगढ़। Amarnath Yatra: पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) में 28 पर्यटक मारे गए। इससे 3 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाली अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) पर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले का साया 3 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाली अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ गया है। इस हमले से एक बार फिर पर्यटकों में डर पैदा हो गया है।
सरकार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई
हालाँकि, इस यात्रा के भविष्य के बारे में सरकार की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन प्रभावित हो सकता है। इस क्षेत्र में हिंसा के लंबे और दुखद इतिहास को जारी रखता है।
वर्ष 2000 में अमरनाथ आधार शिविर पर हुए हमले में 30 से अधिक लोग मारे गए और 60 घायल हुए थे। इसके साथ ही 2017 में अमरनाथ मंदिर से लौटते समय आठ तीर्थयात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।