डेली संवाद लुधियाना। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन गोलीबारी, लूट की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
खबर है कि पंजाब के जिला लुधियाना में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार कव्वाली समारोह के दौरान फायरिंग हुई है, जिसमें एक युवक के सीने में लग गई।
घटना की वजह रंजिश
जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया, यहां उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान सोनू के रूप में हुई है जो गोलगप्पे बेचने का काम करता था। घटना को अंजाम देने की वजह रंजिश बताया जा रहा है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए रखवा दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।