डेली संवाद, पहलगाम (श्रीनगर)। Holiday News: Pahalgam Terror Attack LIVE Updates- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। इसके बाद आज कई इलाकों में स्कूल और कालेज में छुट्टी (Holiday) की घोषणा कर दी गई है। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर- ए-तैयबा के हिट स्क्वॉड द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
घटना के बाद राजौरी और श्रीनगर समेत कई इलाकों में स्कूल-कालेज और व्यापारिक संस्थान बंद हैं। आतंकी हमले के बाद सरकार एक्शन में है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज पहलगाम (Pahalgam) में घटनास्थल का जायजा लेंगे। वहीं पीएम मोदी भी सऊदी अरब की यात्रा से भारत लौट आए हैं। संभावना है कि वह आज जम्मू-कश्मीर जाएं।
अमित शाह आज पहलगाम में
अमित शाह ने आतंकी वारदात को लेकर कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे। गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में श्रीनगर पहुंचे हैं। गृह मंत्री सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की।
पहलगाम पहुंचेगी NIA की टीम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए के अधिकारियों का एक दल जांच करने के लिए कुछ ही देर में पहलगाम के बैसरन में उसे स्थान पर जाएगा, जहां आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों को निशाना बनाया था।
आपातकालीन नंबर जारी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए आपातकालीन सहायता डेस्क शुरू की है। यह डेस्क चौबीसों घंटे काम करेगी। देश के किसी भी हिस्से में रहने वाले किसी नागरिक का कोई भी परिचित या रिश्तेदार इस समय पहलगाम में घूमने के लिए आया है और उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है तो इस डेस्क के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ने इसके लिए टेलीफोन नंबर 9596777669, 01932225870 और वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किए हैं।
एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में बुधवार को घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। सेना के जवानों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
राजौरी में आज सभी स्कूल बंद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के विभिन्न संघों द्वारा दिए गए बंद के आह्वान के मद्देनजर, जिला राजौरी के सभी सरकारी/निजी स्कूल 23 अप्रैल को बंद रहेंगे। इस बाबत मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) राजौरी ने आदेश जारी किए हैं।
कश्मीर में सभी स्कूल-कॉलेज बंद
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से घाटी के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह भी कुछ ही देर में पहलगाम पहुंचने वाला हैं।