डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: अंतिम शैक्षणिक वर्ष के छात्रों को हर्षोल्लास के साथ विदाई देने के लिए इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस लोहारां में “फेयरवेल पार्टी बोन वॉयेज 2025” का आयोजन बड़े जोश और उमंग के साथ किया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इस अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्ति,फैकल्टी मेंबर्स, छात्र और स्टाफ वर्षभर में प्राप्त की गई यादों और महत्वपूर्ण उपलब्धियों को याद करने के लिए एक साथ आए। फेयरवेल फेस्ट संस्थान के कैंपस में आयोजित किया गया और कार्यक्रम की शुरुआत सम्माननीय अतिथियों का स्वागत करके हुई।
गणमान्य व्यक्तियों डॉ. अनूप बौरी(चेयरमैन, इनोसेंट हार्ट्स) आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर- फाइनेंस हेल्थ एंड कॉलेजेस), शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स), डॉ. धीरज बनाती (डिप्टी डायरेक्टर एक्सपेंशन्स) सम्मिलित थे। के स्वागत के साथ हुई।
मुख्यातिथियों को दीप प्रज्वलन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया, कार्यक्रम रंगों, हँसी और संगीत के बहुरूपदर्शक में बदल गया। फेयरवेल फेस्ट का मुख्य आकर्षण “मेमोरी वॉक” रहा। स्नातक छात्रों ने रैम्प वॉक के माध्यम से अपनी रचनात्मकता दिखाई और मंच को जीवंत कर दिया। पूरे दिन छात्रों को कई प्रकार की गतिविधियों और प्रस्तुतियों से मनोरंजन कराया गया।