डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में आंतकियों द्वारा हमला किया गया है जिसमें करीब 28 लोगों की मौत हो गई। हमले के बाद पंजाब (Punjab) मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाईलेवल की मीटिंग बुलाई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
सीएम ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर है। सभी पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां सिविल और वर्दीधारी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
फंसे पंजाब के लोगों के बारे में जानकारी मांगी
इसके साथ ही पंजाब सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ बातचीत की है और जम्मू-कश्मीर के होटलों में फंसे पंजाब के लोगों के बारे में जानकारी मांगी है ताकि उन्हें सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचा सके।
कई अहम मुद्दों पर की गई चर्चा
इस दौरान पंजाब पुलिस DGP गौरव यादव और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस मीटिंग में जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के अलावा कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हमने राज्य की सुरक्षा कड़ी कर दी है। हमने जम्मू-कश्मीर के साथ तालमेल किया है।
हर नापाक कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया
उन्होंने कहा कि पंजाब आज पूरे देश की लड़ाई लड़ रहा है। पंजाब पुलिस लगातार राष्ट्र विरोधी ताकतों के प्रयासों को विफल कर रही है। पंजाब ने हर नापाक कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया। पंजाब बिल्कुल सुरक्षित हाथों में है। डीजीपी ने आगे कहा कि, जल्द ही एंट्री ड्रोन सिस्टम लॉन्च किया जाएगा।
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि नशों के खिलाफ जंग तेज गति से चलेगी। जो भी इसमें शामिल होगा, उस पर एक्शन लिया जाएगा। ऐसे लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाएगा। वहीं, परमिशन लेकर ऐसे लोगों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाएगा।