Raid In Spa Center: पंजाब में स्पा सैंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश, 5 विदेशी लड़कियों सहित 14 गिरफ्तार

Muskan Dogra
1 Min Read
Raid In Spa Center

डेली संवाद, बठिंडा। Raid In Spa Center: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) में स्पा सैंटर की आड़ में किए जा रहे जिस्मफरोशी के धंधे क पुलिस ने पर्दाफाश किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

मिली जानकारी मुताबिक बठिंडा के थाना कैंट व सिविल लाइन्स पुलिस के क्षेत्रों में पड़ने वाले 2 स्पा सैंटरों में मसाज आदि करने की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। दोनों थानों की पुलिस ने स्पा सैंटरों में छापामारी करके 5 विदेशी लड़कियों सहित कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Raid In Spa Center
Raid In Spa Center

पुलिस ने सूचना के आधार पर नार्थ एस्टेट व एक अन्य जगह पर स्थित 2 स्पा सैंटरों में छापामारी की गई। इन स्पा सैंटरों की आड़ में इन लोगों द्वारा देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा था। एक स्पा सैंटर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि दूसरे सैंटर में से 5 विदेशी लड़कियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *