डेली संवाद, चंडीगढ़। Battery Saving Tips: अगर आपके पास भी स्मार्टफोन (Smartphone) है और उसकी बार बर बैटरी डाउन से तंग आ चुके है तो खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। इसलिए आपको एक बार ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
आजकल के स्मार्टफोन्स में कई एडवांस्ड फीचर्स होते हैं, जैसे पावरफुल प्रोसेसर और हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले। लेकिन इन फीचर्स के कारण स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। हालांकि, कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप बिना पावर सेविंग मोड के भी अपनी बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं।
बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद
हम अक्सर ऐप्स को खोलने के बाद उसे बंद नहीं करते और वह बैकग्राउंड में चलते रहते हैं। इससे बैटरी की खपत बढ़ती है। जब भी कोई ऐप इस्तेमाल कर लें, उसे पूरी तरह से बंद कर दें ताकि बैकग्राउंड में न चले और बैटरी बची रहे।
ब्राइटनेस करें कम
फोन की स्क्रीन पर ज्यादा ब्राइटनेस से बैटरी जल्दी खत्म होती है। इसे कम रखें या फिर अडाप्टिव ब्राइटनेस का इस्तेमाल करें। इस फीचर को ऑन करने से स्मार्टफोन अपने आप बाहरी रोशनी के हिसाब से स्क्रीन की ब्राइटनेस को एडजस्ट कर लेता है, जिससे बैटरी की खपत कम होती है।
स्क्रीन टाइमआउट को करें कम
अगर आपने अपने फोन की स्क्रीन टाइमआउट (जब स्क्रीन अपने आप बंद होती है) को एक या दो मिनट पर सेट किया है, तो इसे 30 सेकंड पर सेट करें। इससे स्क्रीन जल्दी बंद होगी और बैटरी ज्यादा बची रहेगी।
GPS और नेटवर्क सेटिंग्स को रखें बंद
फोन का GPS सबसे ज्यादा बैटरी खपत करता है। अगर आप GPS का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो इसे बंद कर दें। इसके अलावा, Wi-Fi और Bluetooth को भी तभी ऑन करें जब इनकी जरूरत हो, ताकि बैटरी लाइफ बढ़ सके।
हैप्टिक फीडबैक करें बंद
स्मार्टफोन में टच के दौरान वाइब्रेशन (हैप्टिक फीडबैक) का इस्तेमाल करने से बैटरी जल्दी खत्म होती है। इस फीचर को बंद करने से बैटरी की खपत कम हो जाएगी और आपकी बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी। इन टिप्स को अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं।