डेली संवाद, पंजाब। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पुलिस द्वारा इनकाउंटर किया गया है। इस दौरान ताबड़तोड़ गोलियां भी चली है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि गत दिवस मेजर स्कूटर पार्ट्स की दुकान पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले हमलावर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आज उक्त हमलावर को उसके हथियार बरामद करने के लिए ले जा रही थी।
इसी दौरान हमलावर ने पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश की, तभी पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी जिसके बाद आरोपी जख्मी हो गया। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया है और इसके साथ ही पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी गई है।