डेली संवाद, बटाला। Firing In Punjab: इस समय की बड़ी खबर पंजाब (Punjab) से सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab)में एक कॉलेज एवं स्कूल के बाहर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक बटाला (Batala) के डीएवी कॉलेज एवं स्कूल के पास अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए कुछ युवकों ने पहले कुछ युवकों से मारपीट की और फिर सरेआम फायरिंग कर दी।
इस घटना के कारण वहां हड़कंप मच गया। वहीं इस पूरी घटना की तस्वीरें भी सामने आई हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।