डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोना खरदीने वालों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। खबर है कि 2025 में एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने के बाद अब सोना फिसलता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
दो दिन में ही इसकी कीमत करीब 2 हजार रुपये गिर गई है। बुधवार यानी 24 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का रेट 98,240 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जो मंगलवार के मुकाबले 110 रुपये कम है। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद सोना अब तक निवेशकों को शानदार रिटर्न दे चुका है।
कमोडिटी मार्केट के जानकारों का मानना है कि फिलहाल गोल्ड में बड़ा निवेश करना रिस्क भरा हो सकता है। अगर अमेरिका-चीन के बीच टकराव और कम होता है, तो सोने की कीमतें अगले 6 महीनों में 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर सकती हैं।