डेली संवाद, हरियाणा। Holiday Cancel: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एक दिन की सरकारी छुट्टी को कैंसिल कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) में अक्षय तृतीया की छुट्टी कैंसिल हो गई है। अब 30 अप्रैल को सभी सरकारी स्कूल और ऑफिस खुलेंगे। इससे पहले सरकार की ओर से अक्षय तृतीया को राजपत्रित अवकाश की लिस्ट में शामिल किया था।
सीएम के इस लेटर में लिखा है कि दिनांक 26 दिसंबर 2024 को जारी सरकारी नोटिफिकेशन में आंशिक संशोधन किया गया है। इस संशोधन के तहत 30 अप्रैल, 2025 को अक्षय तृतीया के लिए घोषित राजपत्रित अवकाश वापस लिया जाता है, क्योंकि यह अनजाने में लिखा गया था।