डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) ने आज अफसरों के कामों में बंटवारा किया है। पठानकोट (Pathankot) से जालंधर आए एमटीपी नरेश कुमार को भी एक इलाके का काम सौंपा गया है। इसके साथ ही नरेश कुमार को कामर्शियल इमारतों की सर्वे का काम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने बताया कि बिल्डिंग ब्रांच के काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए दोनों एमटीपी में अलग अलग इलाके बांटे गए हैं। इसमें पठानकोट से एमटीपी नरेश कुमार को जालंधर वेस्ट हलके का काम सौंपा गया है। इसके अलावा ये कामर्शियल इमारतों का सर्वे भी करेंगे।
सैंट्रल, कैंट, नार्थ के अलावा अन्य हलके रंधावा के पास
एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा के पास जालंधर वेस्ट हलका छोड़कर सभी प्रभार रहेगा। एडिशनल कमिश्वर राकेश सिंह ने कुछ अन्य मुलाजिमों को भी इधर से उधर किया है। इसमें सेवादार स्तर के मुलाजिम बताए जा रहे हैं। फिलहाल दो एमटीपी होने के बाद अब अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई पहले से भी ज्यादा तेज होगी।
आपको बता दें कि एमटीपी नरेश कुमार को पटानकोट के साथ साथ जालंधर नगर निगम का प्रभार भी दिया गया है। जिससे अब नरेश कुमार अपनी सेवाएं कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र में देंगे।