डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में नरसंहार पर कांग्रेस की चुप्पी से पूरा शहर हैरान है। एक तरफ जहां पूरा देश पहलगाम के हमले की जोरदार विरोध कर रहा है, कैंडल मार्च निकालकर आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दे रहा है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेताओं की कोई प्रतिक्रिया न आना हैरानीजनक है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
उक्त बातें पंजाब (Punjab) भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने कही। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से कायरतापूर्ण हमला कर निहत्थे पर्यटकों को मारा गया, उसका पूरा देश विरोध कर रहा है। लेकिन कांग्रेस के नेता इस जघन्य हत्याकांड की निंदा तक नहीं कर रहे हैं।
कांग्रेस की नीति हमेशा से नरम रही
सुशील रिंकू ने कहा कि देश के खिलाफ काम करने वाली अराजक शक्तियों को लेकर कांग्रेस की नीति हमेशा से नरम रही है, जिससे आतंकियों के इस कृत्य की निंदा करना भी कांग्रेस सही नहीं समझ रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले ले रहे हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस मौन है।