डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने माडल टाउन इलाके में अवैध निर्माण पर कार्ऱवाई की। बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने कई दुकानों को सील कर दिया। इन दुकानों के मालिकों को पहले से नोटिस जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम की टीम ने जौहल मार्केट में सांझा चूल्हा के सामने अवैध रूप से बनाई गई दो दुकानों को फिर से सील कर दिया। इन दुकानों को तीसरी बार सील किया गया है, हर बार दुकान मालिक सील तोड़ देता है।
बाबा चिकन के पास दो शोरूम पर कार्ऱवाई की तैयारी
इसके अलावा बाबा चिकन के पास दो शोरूम पर कार्ऱवाई की तैयारी है। यहां दो बार सील लगाई गई, लेकिन दोनों बार शोरूम के मालिक ने सील तोड़ दिया। निगम अफसरों के मुताबिक इन के खिलाफ अब एफआईआर करवाई जाएगी।
भाटिया ट्रैवल के अवैध शोरूम को लेकर बवाल
वहीं फगवाड़ा गेट मार्केट में भाटिया ट्रैवल एजैंट के कामर्शियल कांप्लैक्स को लेकर नगर निगम में जमकर हंगामा हुआ है। सूत्र बता रहे हैं कि कुछ लोग भाटिया की इस अवैध कामर्शियल कांप्लैक्स को बचाने में जुट गए हैं, जबकि बिल्डिंग एडहाक कमेटी के चेयरमैन इस पर डिच चलवाने का मन बना चुके हैं।
फिलहाल भाटिया ट्रैवल एजैंट की इस अवैध कामर्शियल कांप्लैक्स को बचाने और बुलडोजर चलवाने को लेकर रस्साकसी चल रही है। इसमें सत्ताधारी नेता दो फाड़ हो चुके हैं। एक धड़ा इस अवैध कामर्शियल कांप्लैक्स को गिराना चाहता है तो जबकि दूसरा धड़ा इसे बचाने में जुटा है। इस अवैध कामर्शियल कांप्लैक्स से नगर निगम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
राजा गार्डन में अवैध दुकानों पर कार्रवाई की मांग
उधर, बस्तियात इलाके के राजा गार्डन में अवैध दुकानों और कोठिय़ों का मामला गरमा गया है। राजा गार्डन के निवासियों ने मांग की है कि डीलर द्वारा अवैध रूप से बनाई जा रही दुकानों पर कार्रवाई की जाए। आसपास के लोगों ने कहा है कि अवैध दुकानों से सड़क पर अतिक्रमण बढ़ा है, जिससे परेशानी खड़ी हो रही है।