डेली संवाद, बिहार। PM Modi On Pahalgam Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बिहार (Bihar) के मधुबनी पहुंचे, जहां उन्होंने बिहारवासियों को कई योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने इस दौरान अपना संबोधन भी दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
अपने संबोधन में सबसे पहले उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने आतंकवादियों और पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दे डाली। PM मोदी ने कहा- ‘पहलगाम के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।’
कारगिल से कन्याकुमारी तक आक्रोश
‘आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, किसी ने जीवन साथी खोया। इनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़, कोई गुजराती था, कोई बिहार का लाल था। आज सभी की मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा आक्रोश एक जैसा है।
बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का वक्त
पीएम मोदी ने कहा कि आंतकियों की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का वक्त है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ इंडिया विल आइडेंटीफाई ट्रैक एंड पनिश एवरी टेररिस्ट। इंडियाज स्प्रिट विल नेवर ब्रेक डाउन। विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी है।
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद से भारत के जज्बे को तोड़ा नहीं जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं बिहार की धरती से कह रहा हूं कि आतंकवाद और उनके समर्थकों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा।