डेली संवाद, मोगा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में स्कूलों में मिलने वाले मिड-डे मील को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब सरकार (Punjab Government) ने इसे लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक मिड-डे मील कुक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्मचंद चंडालिया ने बताया कि 44500 मिड-डे मील कुकों की मांगों को लगातार अनदेखी के चलते 27 अप्रैल को मोगा में रोष मार्च निकाला जाएगा
ये रोष मार्च मोगा के नेचर पार्क से शुरू होकर जिला स्तरीय रोष मार्च “थाली फोड़ो, सोई हुई सरकार को जगाओ तहत करेंगे, जो मुख्य बाजारों से होता हुआ जी.टी रोड मुख्य चौराहे पर समाप्त होगा।
सरकार को 30 अप्रैल तक का दिया अल्टीमेटम
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मिड-डे मील कुक यूनियन ने सरकार को पहले ही 30 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दे रखा है कि अगर सरकार ने 30 अप्रैल तक मिड-डे मील कुकों का वेतन नहीं बढ़ाया तो एक मई से उनके मिड-डे मील कुक स्कूलों में दोपहर का खाना नहीं बनाएंगे और हड़ताल पर चले जाएंगे।