Punjab News: पंजाब में कश्मीरी छात्रों के साथ दूसरे स्टूडेंट्स भिड़े, जमकर हाथापाई, जाने वजह

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब में मोहाली (Mohali) के डेराबस्सी स्थित एक निजी कॉलेज में क्रिकेट खेलते हुए कश्मीरी छात्र और अन्य स्टूडेंट्स के बीच में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। कुछ लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर ‘कश्मीरी वर्सेज अन्य स्टूडेंट्स’ नाम से टैग कर माहौल बिगाड़ना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक ने कॉलेज पहुंचकर मामले की जांच की।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

मोहाली (Mohali) के एसएसपी दीपक पारीक ने एक वीडियो जारी कर हिदायत दी गई कि माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, कॉलेज प्रशासन ने भी अपील की है कि इस तरह की अफवाहों से बचे। फिलहाल पुलिस और कालेज प्रशासन ने मिलकर मामले को शांत करवा दिया है।

Cricket
Cricket

क्रिकेट खेलते वक्त हुआ झगड़ा

मोहाली पुलिस के अनुसार, बुधवार को यूनिवर्सल कॉलेज के हॉस्टल रह रहे कश्मीरी छात्र अन्य स्टूडेंट के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान बैट को लेकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि बैट खरीदने के लिए दिए गए पैसों पर विवाद हुआ। एक पक्ष कर रहा था कि दूसरे पक्ष ने कम पैसे दिए, तो दूसरा पक्ष कर रहा था पहले ने कम दिए। इसी बात को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। दोनों गुट के छात्रों में जमकर मारपीट हुई।

हॉस्टल वार्डन मौके पर पहुंचे, दोनों पक्षों को रोका

झगड़े से ग्राउंड में अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही हॉस्टल वार्डन आदिल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग किया। मामले का कारण पूछा। इसके बाद कॉलेज प्रशासन को मामले की जानकारी दी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बातचीत की। विवाद न बढे़, इसके लिए दोनों पक्षों को आपस में बिठा कर उनका आपसी मनमुटाव दूर कर दिया गया है। साथ ही दोनों पक्षों ने इकट्ठे बैठकर खाना भी खाया।

fight

‘कश्मीरी वर्सेज अन्य स्टूडेंट्स’ के नाम से हुआ वायरल

इसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर ‘कश्मीरी वर्सेज अन्य स्टूडेंट्स’ से टैग कर वायरल किया जाने लगा। कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। कुछ लोगों ने इसे सांप्रदायिक रंग देना शुरू कर दिया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन अलर्ट हुआ और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को बताया कि जो झगड़ा हुआ था, उसे शांत करा कर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया है। वर्तमान में दोनों पक्षों में कोई मनमुटाव नहीं है। मगर, कुछ लोग इसे कुछ और ही रंग देने का प्रयास कर रहे है, इस पर रोक लगाई जानी चाहिए।

पुलिस ने लिया संज्ञान, कॉलेज पहुंची टीम

कॉलेज प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के बाद एसएसपी दीपक पारीक ने टीम मौके पर भेजी। टीम ने दोनों पक्षों से बातचीत की। दोनों पक्षों के छात्रों के साथ शिक्षकों और वार्डन से भी जानकारी ली। पुलिस को दोनों पक्षों ने कहा कि क्रिकेट खेलते वक्त मामूली बात पर विवाद हो गया था। अब उनके बीच कोई भी मनमुटाव नहीं है। मगर, लोग इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की पोस्ट कर रहे है, जिसे माहौल खराब होने का आशंका है।

एसएसपी बोले- होगी सख्त कार्रवाई

सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किए जा रहे इस मामले लेकर एसएसपी दीपक पारीक ने कॉलेज प्रशासन, पुलिस के अलावा वार्डन को बुलाकर बैठक की। बैठक के बाद इसका एक VIDEO जारी किया। जिसमें पहले कॉलेज हेड बोलते दिख रहे है कि कुछ लोग इसे कुछ और ही रंग देने की कोशिश कर रहे थे, जबकि उससे इनका कोई लेना-देना नहीं है। कॉलेज में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स आपस में दोस्त हैं और वो इकट्ठा पढ़ते हैं।

इनके बीच कोई विवाद नहीं है। वार्डन ने भी यही बात कही कि अब छात्रों के बीच कोई विवाद नहीं है। अफवाह न फैलाएं। उधर, एसएसपी दीपक पारीक की ओर से भी यही अपील की गई कि क्रिकेट को लेकर झगड़ा हुआ था, जो दोनों पक्षों में सुलझ गया है। इसे लेकर कोई गलत पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *