डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) में बसों से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि यूनियन ने आज दो घंटे बस स्टैंड बंद रखने का अपना फैसला वापस ले लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
यह जानकारी पंजाब रोडवेज पनबस पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रेशम सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि यह फैसला विभाग के अधिकारियों के फोन के बाद लिया गया है, जिसमें उन्होंने वेतन संबंधी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया है।
इस संबंधित बातचीत करते हुए जनरल मैनेजर (प्रशासन) फरीदकोट रमन शर्मा ने कहा कि अप्रैल माह के वेतन का बजट आ गया है। रेगुलर, पैंशनर और अनुबंध कर्मचारियों का वेतन आ गया है और बाकी सभी साथियों का वेतन कल तक आ जाएगा। इसलिए बस स्टैंड को 2 घंटे बंद रखने का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।