डेली संवाद, नई दिल्ली। Wednesday 2 Teaser: हॉलीवुड की शानदार वेब सीरीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें वेडनेसडे का नाम जरूर शामिल होता है। करीब 3 साल पहले मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली अपने पहले सीजन के जरिए इस सीरीज ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इंडियन ऑडियंस की तरफ से भी हॉलीवुड एक्ट्रेस जेना ओर्टेगा स्टारर वेडनेसडे को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जिसको मद्देनजर रखते हुए अब मेकर्स इस सीरीज का दूसरा सीजन (Wenesday Season 2) लेकर आ रहे हैं। जिसका लेटेस्ट टीजर बुधवार देर रात नेटफ्लिक्स ने जारी कर दिया है। आइए जानते हैं कि वेडनेसडे अलौकिक कहानी वाली हॉरर कॉमेडी सीरीज के सीजन 2 में क्या खास होने वाला है।
लौट रही है जादुई शक्ति वाली लड़की
पहले सीजन की अपार सफलता के बाद मेकर्स ने वेडनेसडे सीजन 2 का एलान पहले ही कर दिया था। लंबे वक्त से फैंस इसके टीजर का इंतजार कर रहे थे, जो 23 अप्रैल की रात को खत्म हो गया है। दरअसल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर सीरीज के दूसरे सीजन का लेटेस्ट टीजर रिलीज किया गया है।
वेडनेसडे सीजन 2 के इस टीजर में देख सकते हैं कि वेडनेसडे एडम एक नए एडवेंचर के लिए तैयार हैं। उनके साथ कटा हुआ हाथ भी पूरे जोश में नजर आ रहा है। सीजन 1 की कहानी यहां खत्म हुई अब वह नया मोड़ लेते हुई नजर आ रही है और जादुई शक्ति वाली ये लड़की अनोखे कमाल करती दिखाई दे रही है। इसके अलावा एक हॉरर डॉल की एंट्री भी वेडनेसडे 2 में होती दिख रही है।
View this post on Instagram
कुल मिलाकर कहा जाए तो 2 मिनट 18 सेकेंड का वेडनेसडे सीजन 2 का ये टीजर आपकी एक्साइटमेंट को बढ़ा देगा। गौर करने वाली बात ये है कि इस बार वेडनेसडे 2 की कहानी आपको दो अलग-अलग भागों में होगी, जिसकी जानकारी भी नेटफ्लिक्स ने मुहैया कराई है।
कब रिलीज होगी वेडनेसडे 2
दरअसल इस बार वेडनेसडे 2 की रिलीज को अलग तरीके से नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। 6 अगस्त 2025 को सीरीज का पहला पार्ट स्ट्रीम किया जाएगा। जबकि 3 सितंबर को दूसरा पार्ट स्ट्रीम होगा। इस तरह से वेडनेसडे सीजन 2 को दो अलग हिस्सों में ऑनलाइन पेश किया जाएगा।