डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Accident In Rice Mill: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि राइस मिल में ड्रायर फटने से बड़ा हादसा हो गया है जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा स्थिति रजगढिया राइस मिल में ड्रायर फट गया। इससे काम कर रहे पांच मजूदरों की दम घुटने से मौत हो गई।
वहीं मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है।
घायलों की हालत गंभीर
तीन अन्य को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने उनकी हालत भी चिंताजनक बताई है। घायल लोगों ने बताया कि मिल में एक एंगल टूट गया था जिसकी वेल्डिंग हो रही थीं। इस दौरान चिंगारी गिरने से धान में आग लग गई।