डेली संवाद, उत्तराखंड। Accident News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बच्चों से भरी स्कूल वैन के साथ बड़ा हादसा हो गया है जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड (Uttarakhand) के जिला मुख्यालय पौड़ी के समीप भिताई मल्ली में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ओमनी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में छह बच्चे घायल हो गए हैं। चालक व एक अन्य ग्रामीण भी घायल बताए जा रहे हैं।
सभी घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती किया गया है। दो गंभीर घायल बच्चों को देहरादून एयरलिफ्ट किया गया है। चिकित्सक घायलों की जांच में जुटे हैं। वहीं घटना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच करना शुरू कर दी है।