डेली संवाद, ऑस्ट्रेलिया। Australia News: ऑस्ट्रेलिया (Australia) से इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि ऑस्ट्रेलिया में एक पंजाबी युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया (Australia) के न्यू साउथ वेल्स में पंजाबी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं मृतक की पहचान एकम सिंह साहनी (18) पुत्र अमरिंदर सिंह साहनी के रूप में हुई है जोकि पटियाला के राजपुरा शहर के गुलाब नगर कॉलोनी का रहने वाला था।
कहासुनी के बाद मारी गोलियां
बताया जा रहा है कि आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स शहर में कार पार्किंग में एक युवक से हुई कहासुनी के बाद युवकों ने एकम सिंह को गोलियां मारी और उसके बाद कार में भी आग लगा दी गई। कहा जा है है कि पार्किंग स्थल के बीच में एकम सिंह पढ़ाई कर रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक अमरिंदर सिंह साहनी कुछ साल पहले अपने परिवार के साथ आस्ट्रेलिया में बस गए थे। वहीं बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है और घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।