डेली संवाद, जालंधर/कपूरथला। Canada-Punjab News: कनाडा भेजने के नाम पर जालंधर के ट्रैवल एजैंट ने लाखों रुपए की ठगी की है। इसकी शिकायत कपूरथला की एक युवती ने पुलिस से की है। जिसके बाद ट्रैवल एजैंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। युवती से कनाडा भेजने के नाम पर 12.15 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक कपूरथला (Kapurthala) की युवती वर्क परमिट पर विदेश जाना चाहती थी। पुलिस ने जालंधर के दो ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
AGH Immigration Service पर केस
जानकारी के अनुसार मोहल्ला शेरगढ़ की रहने वाली नीति ने पुलिस को बताया कि वह कनाडा में वर्क परमिट पर जाना चाहती थी। 2022 में उसकी मुलाकात जालंधर के एजीएच इमीग्रेशन सर्विस (AGH Immigration Service) के मालिक हर्ष शर्मा और मोहल्ला करार खां के गगनदीप सिंह से हुई।
18.50 लाख रुपए में हुई डील
दोनों एजेंटों ने 18.50 लाख रुपए में कनाडा भेजने का सौदा तय किया। नीति ने अलग-अलग किश्तों में 12.15 लाख रुपए का भुगतान कर दिया। एजेंटों ने न तो उसे विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए। पीड़िता की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने प्राथमिक जांच की।
जांच में सभी आरोप सही पाए गए। पुलिस ने दोनों एजेंटों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।