डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के सैंट्रल टाउन (Central Town) में एक बहुमंजिला कामर्शियल इमारत के निर्माण से आसपास के घरों में दरारे आ गई हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हैरानी की बात तो यह है कि शिकायत के बाद जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) का बिल्डिंग ब्रांच कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे इसकी शिकायत अब नगर निगम के कमिश्नर से की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) के सैंट्रल टाउन निवासी मनीष गुप्ता के मुताबिक सच्चर अस्पताल के साथ लगते प्लाट में बनी एसएसके ट्रैडर्स की बहुमंजिला इमारत से मोहल्ले के घरों में खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसएसके ट्रैडर्स के इमारत नक्शे के विपरीत बनी है। जिसमें नगर निगम के कुछ अधिकारी भी शामिल है। इस इमारत निर्माण के कारण आसपास के घरों में दरारें आ गई हैं।

बिल्डिंग ब्रांच में शिकायत की
मनीष गुप्ता ने बताया कि जब ये इमारत बन रही थी तब उन्होंने बिल्डिंग ब्रांच में शिकायत की थी। शिकायत के बाद भी कोई मुलाजिम मौके पर चेकिंग करने नहीं आया। जिससे इस कामर्शियल इमारत के कारण पीछे सभी के घरों में दरारें आ गई हैं। जिसके चलते कई घरों को नुकसान हुआ है, जिसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

मनीष गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने आरटीआई भी लगाई है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी आरटीआई का जवाब भी नहीं दे रहे हैं। इससे उन्होंने इसकी अपील लगाई है। मनीष गुप्ता का आरोप है कि उक्त इमारत गलत तरीके से बनाई गई है, जिसमें अधिकारी भी मिले हुए हैं।

सांठगांठ से इमारत कई मंजिला बनकर तैयार
आपको बता दें कि मदन फ्लोर मिल के पास सच्चर अस्पताल के साथ खाली पड़े प्लाट में बहुमंजिला कामर्शियल इमारत बन गई है। इसकी शिकायत हुई थी, तब शुरू में कुछ दिन तक काम रोका गया था, लेकिन बाद में निगम अधिकारियों की सांठगांठ से ये इमारत कई मंजिला बनकर तैयार हो गई। जिससे आसपास के घरों को खतरा पैदा हो गया है।
घरों में आई दरारें, देखें तस्वीरें









