Jalandhar News: जालंधर के सैंट्रल टाउन में बहुमंजिला कामर्शियल इमारत के निर्माण के कारण आसपास के घरों में आई दरारें, हो सकता है बड़ा हादसा, शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं

Daily Samvad
3 Min Read
Central Town Jalandhar Building News

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के सैंट्रल टाउन (Central Town) में एक बहुमंजिला कामर्शियल इमारत के निर्माण से आसपास के घरों में दरारे आ गई हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हैरानी की बात तो यह है कि शिकायत के बाद जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) का बिल्डिंग ब्रांच कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे इसकी शिकायत अब नगर निगम के कमिश्नर से की गई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

जालंधर (Jalandhar) के सैंट्रल टाउन निवासी मनीष गुप्ता के मुताबिक सच्चर अस्पताल के साथ लगते प्लाट में बनी एसएसके ट्रैडर्स की बहुमंजिला इमारत से मोहल्ले के घरों में खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसएसके ट्रैडर्स के इमारत नक्शे के विपरीत बनी है। जिसमें नगर निगम के कुछ अधिकारी भी शामिल है। इस इमारत निर्माण के कारण आसपास के घरों में दरारें आ गई हैं।

 

Central Town Jalandhar Building News
Central Town Jalandhar Building News

 

बिल्डिंग ब्रांच में शिकायत की

मनीष गुप्ता ने बताया कि जब ये इमारत बन रही थी तब उन्होंने बिल्डिंग ब्रांच में शिकायत की थी। शिकायत के बाद भी कोई मुलाजिम मौके पर चेकिंग करने नहीं आया। जिससे इस कामर्शियल इमारत के कारण पीछे सभी के घरों में दरारें आ गई हैं। जिसके चलते कई घरों को नुकसान हुआ है, जिसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Central Town Jalandhar Building News
Central Town Jalandhar Building News

मनीष गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने आरटीआई भी लगाई है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी आरटीआई का जवाब भी नहीं दे रहे हैं। इससे उन्होंने इसकी अपील लगाई है। मनीष गुप्ता का आरोप है कि उक्त इमारत गलत तरीके से बनाई गई है, जिसमें अधिकारी भी मिले हुए हैं।

Central Town Jalandhar Building News
Central Town Jalandhar Building News

सांठगांठ से इमारत कई मंजिला बनकर तैयार

आपको बता दें कि मदन फ्लोर मिल के पास सच्चर अस्पताल के साथ खाली पड़े प्लाट में बहुमंजिला कामर्शियल इमारत बन गई है। इसकी शिकायत हुई थी, तब शुरू में कुछ दिन तक काम रोका गया था, लेकिन बाद में निगम अधिकारियों की सांठगांठ से ये इमारत कई मंजिला बनकर तैयार हो गई। जिससे आसपास के घरों को खतरा पैदा हो गया है।

घरों में आई दरारें, देखें तस्वीरें

Central Town Jalandhar Building News
Central Town Jalandhar Building News
Central Town Jalandhar Building News
Central Town Jalandhar Building News
Central Town Jalandhar Building News
Central Town Jalandhar Building News














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *