डेली संवाद, नई दिल्ली/श्रीनगर। Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार सुबह लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के कई इलाकों में हल्के हथियारों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने तुरंत इसका जवाब दिया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
वहीं, उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है। यह एनकाउंटर कुलनार इलाके में हुआ, जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था। पिछले 2 दिनों में यह चौथी मुठभेड़ है।
पहलगाम हमले में सुरक्षा में चूक
इससे पहले गुरुवार को पहलगाम हमले को तीन दिन बीतने के बाद केंद्र सरकार ने माना की पहलगाम हमले में सुरक्षा में चूक हुई। गुरुवार शाम सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- आईबी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने मीटिंग में विपक्षी नेताओं को सुरक्षा में हुई चूक के बारे में जानकारी दी।
गुरुवार रात भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान को पत्र भेजकर कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। वहीं, आज गृह मंत्री अमित शाह के घर सिंधु जल संधि पर अहम बैठक होगी। जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल सहित कई केंद्रीय मंत्री इसमें मौजूद रहेंगे।
राहुल आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर
राहुल आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे। वे पहलगाम आतंकी हमले के घायलों से मिलने अनंतनाग के अस्पताल पहुंचंगे। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी आज श्रीनगर पहुंचेंगे। बैसरन घाटी भी जाएंगे। हमले के मद्देनजर सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे।
लोकल मिलिट्री फॉर्मेशन के टॉप कमांडर्स जनरल द्विवेदी को ब्रीफ करेंगे। साथ ही उन्हें कश्मीर और नियंत्रण रेखा (LoC) पर चलाए जा रहीं एंटी टेररिस्ट एक्टिविटीज की जानकारी देंगे। आपको बता दें कि 22 अप्रैल की दोपहर पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इनमें एक नेपाली नागरिक शामिल था। 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
दो दिनों में चौथा एनकाउंटर
उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ कुलनार बाजीपोरा इलाके में हुई, जहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया था।
जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पिछले 2 दिनों में यह चौथी मुठभेड़ है। सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेरे हुए हैं और ऑपरेशन अभी जारी है। लोगों से अपील की गई है कि वे घरों में रहें और सुरक्षाबलों का सहयोग करें।
पाकिस्तान ने LoC पर फायरिंग की
पाकिस्तानी सेना ने आज सुबह लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के कुछ इलाकों में हल्के हथियारों से फायरिंग की। भारतीय सेना ने तुरंत और मजबूती से इसका जवाब दिया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि फायरिंग किन इलाकों में हुई और इसका मकसद क्या था। भारतीय सेना ने कहा कि वह पूरी तरह सतर्क है और पाकिस्तान की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए तैयार है।
विपक्ष ने कहा- सरकार सख्त कदम उठाए, हम साथ
केंद्र सरकार की सर्वदलीय बैठक दो घंटे चली थी। इसमें विपक्ष ने आतंकी कैंपों को नष्ट करने की मांग की। विपक्षी सांसदों ने कहा कि सरकार आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाए, हम सरकार के साथ हैं। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बताया कि हर एक्शन पर सरकार को पूरा सपोर्ट है।