डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में मान सरकार द्वारा ट्रांसफर को लेकर एक समय सीमा तय कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत कर्मचारियों व अधिकारियों के तबादले एक तय समय पर होंगे। इसके लिए पर्सोनल विभाग की तरफ से सभी विभागों के हेड को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेशों एक अनुसार अब पंजाब में कर्मचारियों व अधिकारियों के ट्रांसफर 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच होंगे, जिसके बाद आम ट्रांसफर पर पूरी तरह से रोक रहेगी। वहीं ये IPS व IAS अधिकारियों के ट्रांसफर पंजाब सरकार अपनी सुविधा के अनुसार कभी कर सकती है।






