डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा (Indo-Pak Border) पर एक बार फिर सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान (Pakistan) से आई एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ (BSF) और पंजाब पुलिस (Punjab Police) की संयुक्त कार्रवाई में अमृतसर (Amritsar) जिले के साहोवाल गांव के पास खेतों से भारी मात्रा में आरडीएक्स और हथियार बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
सूत्रों के मुताबिक, यह बरामदगी उस समय हुई जब किसान अपने खेतों में गेहूं की फसल काट रहे थे। तभी एक बड़ा संदिग्ध पैकेट नजर आया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बीएसएफ और पुलिस टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। पैकेट को खोलने पर सुरक्षा बलों के होश उड़ गए।
पैकेट से बरामद हुआ सामान
- 4.5 किलोग्राम RDX
- 5 हैंड ग्रेनेड
- 5 पिस्टल
- 8 मैगज़ीन
- 220 जिंदा कारतूस
- 2 बैटरियां
- 1 रिमोट कंट्रोल डिवाइस
BSF और पुलिस ने लिया कब्ज़े में, जांच तेज
सारा विस्फोटक और हथियारों का जखीरा बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान और तेज कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोटक सामग्री पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन की मदद से भारतीय सीमा में गिराई गई हो सकती है।
स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील
पुलिस और बीएसएफ ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दें। ऐसे सतर्क नागरिकों की मदद से ही इस तरह की साजिशों को नाकाम किया जा सकता है।
इस बरामदगी ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लगातार पंजाब को अस्थिर करने की साजिशें रच रहे हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षा बल चौकस हैं और हर मंसूबे को नाकाम करने में जुटे हैं।