डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जिला होशियारपुर (Hoshiarpur) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि होशियारपुर के लोगों को कल गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक होशियारपुर के अधीन आते इलाका तलवाड़ा में कल बिजली का कट लगेगा। जिसके कारण बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 3 बजे तक बंद रहेगी। बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
इस बारे जानकारी देते इंजीनियर चत्तर सिंह ने बताया क़ि 26 अप्रैल 11 केवी तलवाड़ा से चलते भुम्बोत्ताड एवं सांडपुर फीडर की जरूरी मुरम्मत करने के कारण बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिस दौरान गांव दोसडका,नगर,धार, बनकरनपुर, डेम रोड, टैरेस रोड,नठोली, रजवाल, हल्लेड की बिजली सप्लाई बन रहेगी।