डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़ी कार्ऱवाई की है। मुख्यमंत्री भगवात सिंह मान ने बड़ा एक्शन लिया है। पंजाब से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) सरकार ने विजिलेंस चीफ तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस चीफ एसपीएस परमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। आपको बता दें कि सीएम भगवंत मान ने ये कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ की है।
AIG और SSP भी सस्पैंड
बताया जा रहा है कि ड्राइविंग लाइसैंस घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने विजीलैंस चीफ एसपीएस परमार को सस्पैंड कर दिया है। इतना ही नहीं, इस कार्रवाई के दौरान एआईजी व एसएसपी को भी सस्पैंड किया गया है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही एसपीएस परमार ने पंजाब विजीलैंस ब्यूरो का चीफ का प्रभार संभाला था। आरोप है कि कुछ लोगों को बचाने के लिए परमार ने कोशिश की, जिससे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें भी सस्पैंड कर दिया।