डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) में गर्मी ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। आज राज्य में औसत अधिकतम तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। यह सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
सबसे अधिक तापमान 41.3°C पटियाला में दर्ज किया गया। मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी पांच दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में कई जिलों में लू की स्थिति बनी रह सकती है। पटियाला शहर में तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 40.2 डिग्री, अमृतसर में 39.2 डिग्री, बठिंडा में 39.1 डिग्री, चंडीगढ़ में 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं पांच दिन बाद गर्मी से कुछ राहत मिलती दिख रही है। पंजाब में 30 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग की ओर से अभी इसके लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन 30 अप्रैल को बारिश की संभावना है।