डेली संवाद, देवबंद। Firecracker Factory Blast: फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में कई लोगों की मारे जाने की खबर है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों में झटके लग गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर जड़ौदा जट के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में शनिवार सुबह करीब सात बजे भीषण विस्फोट हो गया। हादसे में कई मजदूरों की मौत हो गई है।
मांस के चीथड़े बिखरे हुए थे
विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के गांव में भी इसकी आवाज सुनाई दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो फैक्ट्री से आधा किलोमीटर दूर तक मांस के चीथड़े बिखरे हुए थे।
हाईवे पर जाम लगा दिया
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंच गए।