डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज जालंधर (Jalandhar) लिटरेरी फोरम ने 23 अप्रैल को पड़ने वाले विश्व पुस्तक दिवस (World Book Day) मनाया तथा एलआर दोआबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर के युवा बुक रीडर्स और अन्य उपस्थित रीडर्स को अग्रणी तथा सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकें भेंट की।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर लिटरेरी फोरम के कनवीनर एडवोकेट नवजोत सिंह ने बताया कि अपनी परंपरा के अनुसार जालंधर लिटरेरी फोरम ने 23 अप्रैल के सप्ताहांत पर विश्व पुस्तक दिवस मनाया। नवजोत सिंह एडवोकेट ने “इंटरनेट की दुनिया में पुस्तक पठन का महत्व” विषय पर चर्चा की शुरुआत की और पठन के माध्यम से कल्पना तथा सृजनात्मक शक्ति के बारे में बताया, जो संचार के अन्य साधनों में संभव नहीं है।
प्रमुख पुस्तकों पर चर्चा की
एडवोकेट अजय कौशिक ने कहा कि पुस्तकें वफादार मित्र हैं, अपूर्व बख्शी ने एपीजे अब्दुल कलाम की “विंग्स ऑफ फायर” पुस्तक की विषय-वस्तु पर चर्चा की तथा एडवोकेट सुतीक्षण समरोल ने युवा पाठकों के साथ विस्तृत बातचीत की। वरिष्ठ पत्रकार राकेश शांतिदूत ने रीडिंग विकसित करने की तकनीकों के बारे में बताया।
सेवानिवृत्त व्याख्याता इंद्रजीत सिंह ने पाठकों के साथ अपने अनुभव साझा किए। फोरम के चेयरमैन एडवोकेट आदित्य जैन ने भी प्रतिभागियों से बातचीत की और अंत में प्रोफेसर संदीप चहल ने वार्ता का समापन किया और साहित्य की प्रमुख पुस्तकों पर चर्चा की और उपन्यासों के कथानक से अवगत कराया।
वार्ता और चर्चा 1.5 घंटे तक चली, जिसके दौरान सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके बाद, फोरम ने एडवोकेट आदित्य जैन और एडवोकेट राम छाबड़ा के नेतृत्व में सभी उत्साही पाठकों को पुस्तक भेंट की। परवीन चोपड़ा ने बताया कि फोरम ने सुधा मूर्ति, आर.के. नारायण, रॉबिन शर्मा, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, डॉ. रॉबर्ट क्यूंस्की, प्रीति शेनॉय, चेतन भगत, रस्किन बॉन्ड और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तकें युवा रीडर्स और कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को उपहार में दी।
ये रहे उपस्थित
पुस्तक पढ़ने के टिप्स भी फोरम के उत्साही पाठकों द्वारा साझा किए गए और सभी प्रतिभागियों ने उन्हें दी गई पुस्तकों को पढ़ने और पूरा करने का संकल्प लिया। एडवोकेट जेपी सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ा और कहा कि फोरम पढ़ने की आदतों और अन्य साहित्यिक धाराओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के लाइव कार्यक्रमों के आयोजन के माध्यम से अपने मिशन को जारी रखेगा।
इस अवसर पर अजय टंडन, नीरज कौशिक एडवोकेट सुश्री सतप्रीत पनेसर, मनित मल्होत्रा, विनीत ओबेरॉय, एडवोकेट सुशांत कोहली, एडवोकेट सुश्री गोमती भगत, एडवोकेट सुश्री शिखा, तन्वी ओबेरॉय, एडवोकेट सनी कुमार, वासुदेव गिल, रणदीप कौर, रमेश, गोबिंद, रंजीत कुमार, देविंदर शर्मा, गगन मेहता और अन्य उपस्थित थे।