Punjab News: PCCTU की HMV यूनिट द्वारा पांच सदस्यीय क्रमिक भूख हड़ताल शुरू

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Five-member relay hunger strike started by PCCTU's HMV unit

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब चंडीगढ़ कॉलेज टीचर्स यूनियन (PCCTU) की डीएवी कोऑर्डिनेशन कमेटी के भरपूर समर्थन के तहत, एचएमवी यूनिट द्वारा एचएमवी कॉलेज को ऑटोनोमस (स्वायत्त संस्था) बनाए जाने की प्रिंसिपल और डीएवी मैनेजिंग कमेटी की कोशिशों के विरोध में आज पांच सदस्यीय क्रमिक भूख हड़ताल की शुरुआत की गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इसमें प्रतिदिन पांच सदस्य बारी-बारी से भूख हड़ताल पर बैठेंगे। आज की भूख हड़ताल (Hunger Strike) में यूनिट की अध्यक्ष डॉ. आशमीन कौर, सचिव डॉ. शालू बत्रा, उपाध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह, स्टाफ सेक्रेटरी डॉ. वीना अरोड़ा और डॉ. रमा शर्मा शामिल थीं। उल्लेखनीय है कि यह विरोध धरना आज अपने पांचवें दिन में प्रवेश कर गया है।

विशाल कैंडल मार्च निकाला

इसी संबंध में PCCTU के लीडरशिप सचिव प्रो. गुरदास सिंह सेखों, डीएवी कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बी.बी. यादव, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के एरिया सेक्रेटरी प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा, पीसीसीटीयू महिला विंग की संयोजक डॉ. आशमीन कौर और ज़िला इकाई के अध्यक्ष डॉ. तेजिंदर विरली के नेतृत्व में एक दिन पहले एक विशाल कैंडल मार्च निकाला गया।

इस मार्च में डीएवी कॉलेजों की मैनेजिंग कमेटी और प्रिंसिपल द्वारा एचएमवी कॉलेज, जालंधर को ऑटोनोमस बनाए जाने की कोशिशों का डटकर विरोध किया गया। उन्होंने बताया कि ऑटोनोमस की नीतियाँ विद्यार्थियों के लिए भी घातक हैं, जिनमें शिक्षा के निजीकरण से होने वाले नुकसान और फीसों में भारी बढ़ोतरी शामिल है।

नई दिल्ली के कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया

अध्यापक यूनियन के सदस्यों ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी द्वारा लंबे समय से अध्यापकों की वाजिब और अधिकारपूर्ण माँगों को नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। इन माँगों में सीएएस प्रमोशन का मामला, 1925 पोस्टों के अंतर्गत कार्यरत अध्यापकों की कुल तनख़्वाह पर सीपीएफ की कटौती, सातवाँ वेतन आयोग लागू करना, बकाया एरियर जारी करना और कुछ कॉलेजों में वेतन में हो रही देरी आदि शामिल हैं।

एचएमवी कॉलेज को ऑटोनोमस (स्वायत्त संस्था) बनाए जाने की कोशिशों के विरोध में यह भूख हड़ताल 28 अप्रैल को भी जारी रहेगी और 29 अप्रैल को डीएवी मैनेजमेंट कमेटी, नई दिल्ली के कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Indo-Pak Ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर में 40 पाकिस्तानी सैनिक, 100 आतंकी मारे; 5 भारतीय जवान शहीद, सेना ... Indo-Pak Border War: बार्डर एरिया में ब्लैकआउट के बीच आसमान में फिर दिखे ड्रोन, पुलिस ने गाड़ियों के... Holiday News: पंजाब के इन जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, स्कूल रहेंगे बंद, जाने वजह Punjab News: सतगुरु कबीर साहिब ने समूची मानवता को सांझीवालता का संदेश दिया - मोहिंदर भगत Jalandhar News: सीमा पर तनाव के बीच जालंधर मॉडल टाउन दुकानदार एसोसिएशन ने पंजाब की शांति और समृद्धि ... Punjab News: पंजाब में पाकिस्तान के 2 जासूस गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा Punjab News: पंजाब के पानी की चोरी करने के भाजपा के घटिया मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे Punjab News: पंजाब भर में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, पढ़ें Jalandhar News: जालंधर में सेना की वर्दी में दिखे 4 संदिग्ध, मंदिर के पुजारी से मांगा खाना, फोन करते... Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखायों ने मनाया मातृ दिवस