डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब भाजपा (BJP) में चल रही कलह सतह पर आने लगी है। इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता को लेकर सनसनीखेज खबर सामने आई है जिससे भाजपा को बड़ा तगड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक BJP के महासचिव जगमोहन सिंह राजू (Jagmohan Singh Raju) ने महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
महासचिव राजू ने पार्टी को तब झटका दिया जब सभी पार्टियां 2027 में होने वाले चुनाव की तैयारियां कर रही हैं और जीतने के लिए भाजपा एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। महासचिव जगमोहन सिंह ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पार्टी में कलह जारी
सूत्रों के अनुसार संगठन महामंत्री श्रीवासुलू को लेकर पार्टी में कलह जारी है। उन पर आरोप है कि वह संगठन के कार्यों में मनमर्जी से काम करते हैं। इसी तरह पार्टी के जिला प्रधान हरविंदर संधू के व्यवहार को लेकर भी नाराजगी चल रही है।
वहीं बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने चंडीगढ़ में गत दिनों बैठक की थी जिसमें 5 महासचिवों को भी बुलाया गया था। बैठक दौरान बीएल संतोष नाराज दिखे और महासचिवों पर कई सवाल खड़े किए गए थे जिसके चलते अटकलें लगाई जा रही है कि महासचिव जगमोहन सिंह राजू ने यह बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि सितंबर 2023 में जगमोहन सिंह राजू को महासचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी इससे पहले उन्होंने अमृतसर पूर्व से 2022 में भाजपा के लिए चुनाव लड़ा था।