डेली संवाद, वैंकूवर। Canada News: कनाडा (Canada) के वैंकूवर (Vancouver) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वैंकूवर (Vancouver) में एक स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई और बहुत से लोगों को रौंद कर रख दिया। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
यह घटना कनाडा (Canada) के समयानुसार रात तकरीबन 8 बजे की है। वैंकूवर (Vancouver) में स्ट्रीट फेस्टिवल मनाया जा रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा देखने को मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार लोगों को रौंदते हुए निकल गई
वैंकूवर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि वैंकूवर की ई.41 ऐवेन्यू और फेजर में स्ट्रीट फेस्टिवल मनाया जा रहा था। रात को लगभग 8 बजे एक तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई और कई लोग कार की चपेट में आ गए।
इस घटना से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई और कार लोगों को रौंदते हुए निकल गई। पुलिस ने कार और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
लापू लापू डे इवेंट
वैंकूवर के मेयर किम सिम ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। किम ने कहा कि, “मैं इस हादसे से स्तब्ध हूं। यह एक डराने वाली घटना थी। लापू लापू डे इवेंट के दौरान तेज रफ्तार कार ने कई लोगों की जान ले ली।”
वीडियो वायरल
कनाडा के वैंकूवर में हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। इस वीडियो में लोगों की मौत के मंजर को आसानी से देखा जा सकता है। पूरी गली में सन्नाटा पसर गया है। हर तरफ लोगों के सामान बिखरे हैं।
हालांकि, इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर घटना की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है।