डेली संवाद, चंडीगढ़/जालंधर। Jalandhar News: पंजाब सरकार (Punjab Govt) के ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने लंबे समय से नशे के लिए कुख्यात क्षेत्र लखनपाल गांव में नशा तस्करों द्वारा बनाए गए अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर अभियान का नेतृत्व करते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि लखनपाल गांव नशे की बिक्री और सप्लाई के लिए कुख्यात है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पंचायत विभाग और जालंधर कमिश्नरेट पुलिस (Jalandhar Commissionerate Police) की टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए ढांचों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य नशे को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नशे की गिरफ्त में फंसे इस क्षेत्र को नशे के दलदल से बाहर निकालने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एन.डी.पी.एस.के 7 मामले दर्ज
उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि मुख्य आरोपी हरदीप सिंह उर्फ दीपा सरकारी जमीन पर कब्ज़ा किया हुआ है। उन्होंने बताया कि हरदीप सिंह हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 9 मामले जिनमें एन.डी.पी.एस.के 7 मामले अधिनियम से संबंधित, दर्ज है। उसके पिता सरबजीत सिंह और भाई संदीप उर्फ सोनू के खिलाफ भी मामले दर्ज है।
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि तस्करों द्वारा ध्वस्त किए गए अवैध ढांचों का इस्तेमाल पुलिस छापों के दौरान छत के रूप में किया जाता था। उन्होंने कहा कि इन अवैध ढांचों को ध्वस्त करने से उनके भागने की संभावनाएं समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग गांव पर लगे बदनामी के दाग को साफ करने के लिए छापेमारी तेज करेगा।
उन्होंने कहा कि इस नशे के हॉटस्पॉट के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले ही 9 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य अपने घरों को बंद करके भाग गए। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारियों के अलावा पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत जब्त की जाने वाली दो अन्य संपत्तियों की भी पहचान कर ली गई है।
लड़ाई में पूर्ण समर्थन का आश्वासन
नशे के खिलाफ रचनात्मक रुख अपनाते हुए गांव लखनपाल की पंचायत ने भी गांव को नशा मुक्त बनाने का प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई में पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
पुलिस कमिश्नर ने नशे के खात्मे के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए अपील की कि यदि नशे से संबंधित कोई गतिविधि उनके ध्यान में आती है तो इसकी जानकारी पंजाब सरकार के व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 पर सांझा की जाए।
उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस अवसर पर गांववासियों ने नशा माफिया के खिलाफ बुलडोजर चलाने का स्वागत किया तथा आशा व्यक्त की कि पंजाब सरकार की मुहिम ‘युद्ध नशे के विरुद्ध ’ के तहत की जा रही कार्रवाई से गांव जल्द ही नशा मुक्त हो जाएगा।







