डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने आज इनोसेंट हार्ट्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल और नीमा के सहयोग से मां कमलेश देवा जी मंदिर, शिवा जी नगर, बस्ती दानिशमंदा में आयोजित फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का शुभारंभ किया। कैंप में माहिर डाक्टरों द्वारा लगभग 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरतमंदों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने कहा कि लोगों की सेवा करना पुण्य का काम है। बीमार लोगों के लिए ऐसे शिविर वरदान साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंप का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए ताकि जो लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं उन्हें अपने घरों के पास ही यह सुविधा निशुल्क मिल सके।
मरीजों की फ्री में चेकअप
सुशील रिंकू ने कहा कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में डाक्टर सेवा भावना से मरीजों की फ्री में चेकअप करते हैं। रिंकू ने कहा कि आजकल खानपान की वजह से लोगों को कई प्रकार की जानलेवा बीमारी भी हो जाती हैं। अगर हम समय रहते अपने शरीर की जांच नहीं करवाएंगे तो वह बीमारियां हमारे सभी को खोखला कर देंगे।
सुशील रिंकू ने कहा कि आज यह हेल्थ चेकअप कैंप इनोसेंट हार्ट्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा मानव प्राणी की सेवा से लेकर लगाया गया है। कैंप में दांत, दिमाग व रीढ़ की हड्डी, गंभीर सिर दर्द, सांस, गर्दन दर्द, छाती में दर्द, आंखों सबंधी सहित अन्य रोगों से पीड़ित लोगों की जांचा कर निशुल्क दवाइयां दी गईं। जरूरतमंद रोगियों के शुगर, बीपी व यूरिक एसिड टेस्ट भी फ्री किये गए।
मेडिकल स्टाफ का सहयोग भी सराहनीय
इस कैंप में डॉ माला वालिया (डेंटल सर्जन), डॉ अतुल शर्मा ( दिमाग व रीढ़ की हड्डी के माहिर), डॉ साहिल कालिया (एम डी मेडिसिन), डॉ एस पी डालिया (प्रधान, एन आई एम ए), डॉ गुरजिंदर सिंह (मैनेजर मार्किटिंग) व मेडिकल स्टाफ का सहयोग भी सराहनीय रहा।